वाराणसी। कोहरे की वजह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता न के बराबर है। इस कारण मुंबई से वाराणसी पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-201 को वाराणसी एयरपोर्ट…

वाराणसी। कोहरे की वजह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता न के बराबर है। इस कारण मुंबई से वाराणसी पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-201 को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली। फ्लाइट को वापस मुंबई लौटा दिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार देर रात विमान दोबारा वाराणसी लाया जाएगा। इस कारण यात्री भी हलकान हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 9 बजे वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सीमा में पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-201 को हवाई पट्टी पर दृश्यता न होने की वजह से उतरने की अनुमति नहीं दी गयी। विमान आधे घंटे तक वाराणसी क्षेत्र में उड़ता रहा और बाद में वापस मुंबई लौट गया।

इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद मुंबई जाने वाले यात्री हलकान दिखे वहीँ मुंबई से आने वाले यात्रियों के परिजन भी विमान के आने की सूचना को लेकर जानकारी लेते देखे गए।

Updated On 29 Dec 2022 12:12 PM GMT
admin

admin

Next Story