वाराणसी। नया साल (New Year 2023) आने में कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी नए वर्ष को यादगार व खास बनाने में जुटे हुए है। कोई नए साल…

वाराणसी। नया साल (New Year 2023) आने में कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी नए वर्ष को यादगार व खास बनाने में जुटे हुए है। कोई नए साल का वेलकम जश्न मना कर करता है तो कोई सैर-सपाटे से तो कोई दर्शन पूजा करके। वहीं काशी विश्वनाथ की नगरी काशी में भी नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों का आवागमन शुरु हो गया। काशी विश्वनाथ कॅारिडोर का निर्माण होने के बाद इस बार बाबा दरबार में भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी तैयारियों में पुलिस, प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन जुटा है।
पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा धाम में लगा सकते है हाजिरी
मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि नए साल के पहले दिन ही पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के धाम में हाजिरी लगा सकते है। पिछले साल एक जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार ये रिकार्ड टूट सकता है। बनारस के विकास व श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ ही पर्यटकों का रुझान बढ़ा है।

इस बार चार हजार रुपये से टेबल की बुकिंग शुरू
टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता का कहना है कि इस बार चार हजार रुपये से टेबल की बुकिंग शुरू हो रही है। नया साल जैसे ही नजदीक आएगा, इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार, बनारस आ रहे पर्यटक टूर ऑपरेटरों की भी मदद ले रहे हैं। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की संभावना बढ़ेगी।
पर्यटकों को भा रहा क्रूज से सैर
वहीं वाराणसी आने वाले पर्यटकों को अब क्रूज से सैर करना काफी भा रहा है। क्रूज संचालन से जुड़े विकास मालवीय का कहना है कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। काशी आने से पहले ही टूरिस्ट क्रूज से सैर करने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। बनारस में चार क्रूज हैं। इनमें से दो चार्टर क्रूज हैं।

पहले से ही चुकी है होटलों की बुकिंग
गंगा घाट के पास स्थित जटाधारी पेइिंग गेस्ट हॅाउस के होटल मैनेजर श्रीकांत दुबे ने बताया कि अलग-अलग शहरों से पर्यटक काशी नगरी में आकर अपनी छुट्टियां मनाना काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए होटलों की बुकिंग पहले से ही कर ली कर ली गई है। टूरिस्ट पहले से ही क्रिसमस और नए साल के लिए कमरे बुक कर चुकें है। उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मंदिर कॅारि़डोर बनने के बाद से काशी में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना हो रहा है, इससे टूरिज्म सेक्टर को काफी बढ़ावा मिल रहा है।
गंगा पार रेती पर भी श्रद्धालु मनाएंगे नववर्ष का जश्न
बता दें कि नए साल के जश्न के लिए अभी से ही काशी की गलियों, घाटों और गंगा पार रेती पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम, मान महल संग्रहालय, सारनाथ संग्रहालय, धमेख स्तूप, मारकंडेय महादेव धाम, नमो घाट, पं. दीनदयाल स्मृति संकुल, सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, गंगा आरती, कालभैरव मंदिर व संकटमोचन मंदिर के साथ ही घाटों पर होने वाले अन्य आयोजनों में नववर्ष पर भीड़ ज्यादा होगी। गंगा पार रेती पर भी श्रद्धालु नए साल का जश्न मनाएंगे।
