Varanasi : कोविड-19 संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए बरेका में हुआ Mock drill, परखी गई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
वाराणसी। देशभर में कोरोना (Covid-19) की तैयारियों की जांच शुरू हो गयी है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी प्रशासन की टीम ने बरेका अस्पताल के कोविड सुविधा केंद्र का…

वाराणसी। देशभर में कोरोना (Covid-19) की तैयारियों की जांच शुरू हो गयी है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी प्रशासन की टीम ने बरेका अस्पताल के कोविड सुविधा केंद्र का मॉकड्रिल किया। इस दौरान मुख्य रुप से बरेका में स्थाापित ऑक्सीजन प्लान्ट की जांच की गयी, जिसमें पीएसए आधारित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पर्याप्त ऑक्सीजन दबाव और शुद्धता के साथ चालू स्थिति में पाया गया। इसका रखरखाव रिकॉर्ड अच्छा पाया गया।

इसके अलावा पूरा अस्पताल ऑक्सीजन पाइपलाइन से लैस है और वार्डों में ऑक्सीजन का दबाव संतोषजनक पाया गया। अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर मैनिफोल्ड प्लांट द्वारा भी अच्छी तरह से पूरक है, जिसे संयंत्र में 40 टाइप डी सिलेंडरों के साथ संतोषजनक पाया गया था। अस्पताल में कोविड आपातकाल से निपटने के लिए 2 इनवेसिव वेंटिलेटर, 7 बीआईपीएपी, 2 एचएफएनसी और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, ये सभी पूरी तरह से कार्यात्मक पाए गए हैं।
उपलब्ध मानव संसाधन, उपस्करों, औषधियों और उपभोग्य सामग्रियों के साथ-साथ अवसंरचना का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, सभी को अच्छा पाया गया।
बरेका भारत में कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए बरेका प्रशासन सजग हो गया है। कोविड-19 संक्रमण के फैलाव से सम्पूवर्ण परिसर में कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग सहित सभी नियमों का पालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सभी बरेका कर्मियों को कोविड का टीका व बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य कर दिया है।
मॅाकड्रिल डिप्टी सीएमओ, वाराणसी जिला डॉ अमित सिंह, पीसीएमओ, बरेका डॉ देवेश कुमार, बरेका कोविड नोडल अधिकारी डॉ एस.के. मौर्य, हिंदुस्तान न्यूज के मीडिया प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा व अन्य के द्वारा किया गया ।
