वाराणसी। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार 21 से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रही हैं। डॉ. भारती 22 फरवरी को वाराणसी में आयोजित…

वाराणसी। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार 21 से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रही हैं। डॉ. भारती 22 फरवरी को वाराणसी में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम ( एफईटीपी ) भारत सम्मेलन, 2023 (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिथि उपस्थित रहेंगे।

सम्मलेन का आयोजन वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा। कार्यक्रम में निति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेष सचिव एस गोपालकृष्णन, उत्तर प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी शर्मा, महानिदेशक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् डॉ. राजीव बहल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक व निदेशक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र डॉ. अतुल गोयल उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार 22 फरवरी को वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

Updated On 20 Feb 2023 7:58 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story