लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड व घने कोहरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत 29 जिलों में कोल्ड…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड व घने कोहरे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत 29 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक सर्दी का कहर ऐसे ही जारी रहेगा।

यूपी में घने कोहरे के कारण 29 जिले में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं लगभग 15 जिलों में शीत लहर चलने की भी चेतवानी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कोहरा पड़ने के साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी।

कड़ाके की सर्दी व गलन से लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं इस कारण कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है।

Updated On 2 Jan 2023 7:45 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story