वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह के नेतृत्व में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिला राइफल क्लब सभागार में सभी…

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह के नेतृत्व में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिला राइफल क्लब सभागार में सभी विभागों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी तैयारियों के बारे में बताया गया। एडीएम प्रोटोकोल द्वारा विकास भवन, प्राधिकरण और सरकारी विभागों को डिस्प्ले और कटआउट के माध्यम से अपनी समस्त लाभकारी योजनाओं तथा वक्तव्यों को प्रसारित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को गणतंत्र दिवस पर बढ़चढ़कर कार्यक्रम करने का आग्रह भी किया गया, जिससे उनमें भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रम का निर्धारण हो सके। अस्पतालों में मरीजों तथा उनके तीमारदार को कंबल वितरण सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में पुलिस को विद्यालयों से निकलने वाली प्रभात फेरी के संबंध में उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। विश्वविद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश उच्च शिक्षा अधिकारी को दिया गया।

इसके अलावा मेंटल हॉस्पिटल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और मरीजों के बीच मिठाई और खान-पान वितरित करने का निर्देश दिया गया। श्रमिक विभाग को भी आन साइट श्रमिकों के बीच मिष्ठान और कंबल वितरण और विशेष कैम्प आयोजित करने को भी निर्देशित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी योजनाओं का विशेष प्रसारण होर्डिंग और एफएम रेडियो के माध्यम से करने को निर्देशित किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा आश्रितों का विशेष सम्मान करने का निर्देश भी दिया गया। सदर तहसील, सभी विभागों, मुख्यालयों तथा ब्लॉकों पर भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन), एडीएम वित्त समेत सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Updated On 6 Jan 2023 4:43 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story