Varanasi : जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती कल, बंद रहगी नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानें
वाराणसी। जैन समुदाय के 23वें तीर्थांकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती 18 दिसंबर को मनाई जायेगी। इसे ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम वाराणसी…

वाराणसी। जैन समुदाय के 23वें तीर्थांकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती 18 दिसंबर को मनाई जायेगी। इसे ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम वाराणसी क्षेत्र में सभी मांस, मीट, मछली और मुर्गे की दुकान बंद रहेगी। उक्त आदेश पशु चिकत्सा एवं कल्याण अधिकारी ने जारी किया है। कल दुकान के खुले पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायगी।
नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त ने आदेश के अनुपालन के क्रम में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष जैन तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक तिथि पौह बदी दशमी 18 दिसंबर दिन रविवार को मनाया जा रहा है। अतः उक्त अवसर पर नगर निगम वाराणसी सीमान्तर्गत समस्त पशु वधशाला, मांस / मछली / मुर्गा आदि की दुकानें अनिवार्य रूप से बन्द रहेगी।
उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए यदि कोई भी पशु वधशाला,मांस / मछली / मुर्गा आदि की दुकाने खुली पायी गयी तो दोषी वधिको / दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
