Varanasi: बीच बाजार बना जंग का अखाड़ा, प्रेमी के लिए भिड़ीं दो प्रेमिकाएं, जमकर हुई हाथापाई
वाराणसी। इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता….ठीक ही फरमाया था इस शेर में जनाब अकबर इलाहाबादी ने। प्रेमी जोड़े इस कदर इश्क में डूब जाते है…

वाराणसी। इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता….ठीक ही फरमाया था इस शेर में जनाब अकबर इलाहाबादी ने। प्रेमी जोड़े इस कदर इश्क में डूब जाते है कि उन्हें लोक-लाज या समाज का कोई खौफ नहीं रहता, उनपर इश्क का ऐसा खुमार छाया रहता है कि उन्हें सही-गलत कि कोई परवाह नहीं होती। कुछ इसी तरह का मामला रविवार को वाराणसी में देखने को मिला, जहां दो युवतियां एक प्रेमी के लिए आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों हाथापाई पर उतर आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची महिला पुलिस ने दोनों को थाने लाकर कड़ी हिदायत दी। इसके बाद अभिभावकों को थाने पर बुलवाकर सुपुर्द किया।
प्रेमी हुआ फरार
रविवार की शाम मंडुवाडीह सब्जी मंडी के समीप दो युवतियों में अपने प्रेमी को लेकर बहस होने लगी, जो अचानक से मारपीट में तब्दील हो गई। उस समय ये नाजारा देख मौजूद लोग तब हैरान हो गए जब 2 युवतियों को आपस मे जूतमपैजार करते देखा गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। तभी मामला बढ़ता देख प्रेमी मौके से फरार हो गया।
प्रेमी ने बढ़ा ली दूसरी युवती से दोस्ती
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के मंडुवाडीह निवासी युवक का शहर की एक युवती से करीब दो साल से लव अफेयर चल रहा है। इसी दौरान युवक ने किसी दूसरी युवती से भी दोस्ती बढ़ा ली, लेकिन उसके प्रेमिका को इस बात की भनक नहीं लगी। युवक ने मकर संक्रांति पर अपनी पहली प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। दोनों मंडुवाडीह-महमूरगंज ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी के पास खड़े होकर बात कर रहे थे।
दूसरी युवती के साथ देख प्रेमिका हुई आगबबूला
इसी बीच दूसरी प्रेमिका उसी रास्ते से कहीं जा रही थी। अचानक उसकी नजर सड़क किनारे अपने प्रेमी पर गई तो माथा ठनक गया। प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देख वो आगबबूला हो उठी। उसने पूछताछ शुरू की तो तू-तू, मैं-मैं होने के बाद देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
स्थानी लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
दोनों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया और बीच सड़क पर एकदूसरे को पीटना शुरू कर दिया। दोनों में मारपीट होता देख प्रेमी मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस दोनों युवतियों को थाने ले आई। थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी हिदायत के बाद दोनों को छोड़ा गया। युवतियों को उनके अभिभावकों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
