✕
Maha Shivratri 2023 : बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लगी भक्तों की लंबी कतारें, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही काशी नगरी
By Ankita YaduvanshiPublished on 18 Feb 2023 2:43 AM GMT
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व का काशीवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरी काशीनगरी शिवमय है, चारों तरफ हर-हर महादेव का जयघोष गूंज…

x
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व का काशीवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरी काशीनगरी शिवमय है, चारों तरफ हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है। महाशिवरात्रि का उल्लास पूर्व संध्या से ही छलक उठा है। काशी विश्वनाथ के दर्शन को शुक्रवार की रात 8 बजे से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें लग गई। भोर तक ये लाइन मैदागिन तक पहुंच गई। मंगला आरती के बाद तीन बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया। बाबा के दर्शन को भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा। आइए एक नजर डालते है महाशिवरात्रि की तस्वीरों पर…
देखें तस्वीरें













Ankita Yaduvanshi
Next Story