वाराणसी। मौसम की मार व घने कोहरे के कारण वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन फ्लाइट टाइम पर नहीं लैंड कर सके। साथ ही…

वाराणसी। मौसम की मार व घने कोहरे के कारण वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन फ्लाइट टाइम पर नहीं लैंड कर सके। साथ ही सात विमान रद्द रहीं, जिसकारण पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी 11:25 बजे पहुंचती है, लेकिन बुधवार को देरी के कारण दोपहर 1:20 बजे पहुंची।

वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:45 बजे की जगह 2:20 बजे पहुंची। गो एयरवेज की फ्लाइट जी-8 184 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे की जगह 1:10 बजे पहुंची।

इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर 12:20 बजे की जगह 12:37 बजे पहुंची। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 695 मुंबई से उड़ान भरकर 12:40 बजे पहुंचती है लेकिन देरी से 4:17 बजे एयरपोर्ट पहुंची।

वहीं गो एयरवेज की फ्लाइट जी-8 349 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर 1:20 बजे पहुंचती है लेकिन शाम 4:58 बजे पहुंची। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन में समस्या होती है। हालांकि इस दौरान हवाई अड्डे पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।

ये सात फ्लाइट्स हुई कैंसिल

6ई 7992 भुवनेश्वर से वाराणसी
6ई 5431 मुंबई से वाराणसी
6ई 7972 भुवनेश्वर से वाराणसी
6ई 2414 दिल्ली से वाराणसी
6ई 968 बैंगलोर से वाराणसी
6ई 783 हैदराबाद से वाराणसी
6ई 5208 मुंबई से वाराणसी

Updated On 21 Dec 2022 12:10 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story