वाराणसी। आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू की छात्राओं द्वारा…

वाराणसी। आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू की छात्राओं द्वारा बनाई गए कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। इसके लिए विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा खुशी यादव का सेलेक्शन हुआ है, जो इस कार्यक्रम में शामिल होगी।

इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के आर्टस के टीचर कौशलेश कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए ये बड़े गर्व की बात है, जो हमारी छात्राओं को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने और उनसे रुबरु होने का मौका मिल रहा। उन्होंने बताया कि इस क्रार्यक्रम में छात्राएं अपनी बनाई हुई कलाकृतियों को प्रदर्शित करेंगी। इस कार्यक्रम का मैं भी हिस्सा बनूंगा, जिससे काफी खुश हूं।

छात्रा खुशी यादव ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मुझे जाने का मौका मिला है इसे लेकर मैं काफी खुश हूं। साथ ही मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। खुशी ने कहा कि विद्यालय द्वारा कई सालों से प्रयास किया जा रहा था, लेकि बहुत समय बाद अब जाकर हमें ये मौका मिला है और हमारे स्कूल का सलेक्शन हुआ है।

खुशी ने बताया कि हम प्रधानमंत्री के सामने अपनी उन कलाकृतियों को दिखाएं जो हमने बनाई है। हमारे द्वारा छातों पर कई खूसबरत कलाकृतियां उकेरी गई है, जिसमें हमने काशी और तमिल के संगम को दर्शाया है, हमने काशी और तमिलनाडु के कल्चर को एक साथ अपनी कलाकृतियों के माध्यम से छाते पर प्रदर्शित किया है। उसके साथ ही हमने मास्क के ऊपर भी पेंटिंग की है, जो कि लोगों को कोरना के प्रति जागरुक करेगा।

Updated On 14 Jan 2023 7:43 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story