वाराणसी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ में प्रबुद्धजनों के साथ बजट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने…

वाराणसी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ में प्रबुद्धजनों के साथ बजट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा बजट अब तक पेश नहीं हुआ है। यह कोई मामूली या वार्षिक बजट नहीं है इसे वार्षिक बजट की दृष्टि से मत देखिए। भविष्य के बहुत बड़े लक्ष्य को सामने रखते हुए इस साल का बजट पेश किया गया है।

देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है

मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं कि प्रधानमंत्री जी की सोच और निर्णय के तहत यह बजट लाया गया है। यह अमृत काल का पहला बजट होने के नाते देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है। यह बजट सिर्फ केवल एक साल का नहीं है बल्कि 2047 तक का है। 25 साल बाद भारत पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बन जाएगा, जिसकी नींव इस बजट के द्वारा रखी गई है।

गरीबों और मिडिल क्लास के लिए राहत लेकर आया है

उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल गरीबों के लिए बल्कि मिडिल क्लास के लिए भी पहली बार इतना राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के बाद मिडिल क्लास वाले सेलिब्रेशन के मूड में है। कई लोगों ने मुझे बताया कि हम लोगों को पहली बार बजट में कुछ मिला है।

जो बजट के खिलाफ बोल रहे उनसे तर्क पूछिए

वहीं मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि जो भी विपक्ष के लोग बजट के खिलाफ बोल रहे हैं उनसे तर्क पूछिए। उन्होंने आगे कहा कि कोई ऐसा तर्क या कोई ऐसी चीज नहीं है इस बजट में जिसको लेकर कोई इसके खिलाफ बोल सकें। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सदस्य होने के नाते ये नहीं कह रहा हूं, बल्कि मैं एक भारतीय होने के नाते कह रहा हूं कि इस बजट को किसी भी रूप से नाकारा नहीं जा सकता। अगर कोई ऐसा कह रहा है तो वह महज एक राजनीति है।

अखिलेश के बयान पर किया पलटवार

वही अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान बजट में कल कारखानों की बात नहीं हुई है यह सरकार के खात्मे का आखिरी बजट है। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह कारखाने और देश में निवेश आने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ही यह बजट बनाया गया है। आप पूरा डिटेल देखिए आपको पता चलेगा, लगता है अखिलेश जी ने यह बजट नहीं पड़ा है, वरना वह कभी ऐसी बात नहीं कहते।

बता दें कि इस दौरान भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि बजट पर चर्चा में व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षक, किसान, खिलाड़ी, लेखक, संगीतकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्ध लोग शामिल रहें।

Updated On 4 Feb 2023 8:56 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story