✕
ठंड की आगोश में लिपटी काशी, कुछ यूं ठंड से खुद को महफूज करते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
By Ankita YaduvanshiPublished on 4 Jan 2023 6:40 AM GMT
वाराणसी। पहाड़ी क्षेत्रों मे हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों मे मौसम ने करवट ले ली है। शीतलहर के बाद अब गलन ने पाँव पासारना शूरु कर दिया है। वाराणसी…

x
वाराणसी। पहाड़ी क्षेत्रों मे हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों मे मौसम ने करवट ले ली है। शीतलहर के बाद अब गलन ने पाँव पासारना शूरु कर दिया है। वाराणसी मे बुधवार कि सुबह तापमान 11°C रहा। ठंड के कहर से राहत पाने के लिए लोग सड़क पर अलाव तापते दिखे और गाड़ियों की आवाजाही भी कम रही। मौसम वैज्ञानिकों कि मानें तो ऐसा मौसम अभी आगे भी बना रहेगा, फिलहाल ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम एस राजलिंगम ने इंटर तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद कर दिये है। इस कपकपा देने वाली ठंड ने किस तरह से वाराणसी में आम-जीवन को प्रभावित किया है आइए एक नजर डालते है उन तस्वीरों पर…
देखें तस्वीरें








Ankita Yaduvanshi
Next Story