G-20 Summit की मेजबानी करेगी काशी, शहर के सौंदर्यीकरण की तैयारियों में जुटा नगर निगम, बनाया ये प्लान
G-20 Summit In Varanasi : वाराणसी में जी-20 सम्मेलन होने वाला है, जिसकी मेजबानी के लिए नगर निगम पूरी जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शहर…

G-20 Summit In Varanasi : वाराणसी में जी-20 सम्मेलन होने वाला है, जिसकी मेजबानी के लिए नगर निगम पूरी जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए प्रमुख सड़कों के किनारे शो वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सड़कों का चयन होना बाकी है।
लगाएं जाएंगे ट्री गार्ड
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि वीवीआईपी मार्गों के अलावा अन्य मार्गों को भी लिया जाएगा। कुछ मार्गों पर डिवाइडरों पर भी गमले रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिन सड़कों के किनारे कच्ची जमीन होगी। वहां पर पौधारोपण कराया जाएगा। ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए उद्यान विभाग को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाएगी
कराई जाएगी लाइटिंग
उन्होंने आगे कहा कि पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे। कुछ जगहों पर लाइटिंग भी कराई जाएगी, जिससे दूर से देखने में शो वाले पौधे और बेहतर दिखाई पड़े। सड़क की ओर झुकने वाले पौधे की डालियों की छंटाई होगी ताकि दूर से देखने में पौधे आकर्षक लगे।
वहीं कई चौराहों पर ग्रीनरी दिखाई जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने शहर की बेहतर छवि जाए।
