वाराणसी। शहर बनारस मे होने वाले सभी बड़े आयोजन में शहर के आर्टीजन (हस्तशिल्पी) द्वारा बनाये गये हस्तकला केनायाब नमूनों को तोहफ़े मे देने कि परम्परा है। इसी क्रम में…

वाराणसी। शहर बनारस मे होने वाले सभी बड़े आयोजन में शहर के आर्टीजन (हस्तशिल्पी) द्वारा बनाये गये हस्तकला केनायाब नमूनों को तोहफ़े मे देने कि परम्परा है। इसी क्रम में काशी मे कल से शुरु होने वाले Kashi-Tamil Sangamam में आने वाले मुख्य अथितियों के लिए हशशिल्पियों ने जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकान्त के मार्गदर्शन में अंगवस्त्र और मोमेंटो तैयार किया है, जिसे आजप्रशासन के हवाले कर दिया गया।

इसके आलावा खास अंगवस्त्र जिससे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे उसे भी जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।

इस सम्बन्ध में पद्मश्री डॉ रजनीकान्त साहा ने बताया आज साल 2014 के बाद से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हस्तशिल्पियों के लिए भरपूर काम किया और वो स्वयन भारतीय हस्तकला के ब्रांड एम्बेसडर बनकर विदेश के दौरे पर जाते हैं। हाल नहीं में शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने हस्तकला के नायाब नमूने पेश किये थे।ऐसे में वाराणसी आने पर हर बार कि तरह इस बार भी उनका स्वागत एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करेंगे, जिसे 8 दिन कि लगातार मेहनत के बाद लल्लपुरा के रहने वाले मुमताज अली और शादाब आलम ने तैयार किया है। इसके अलावा चार और तरह के अंगवस्त्र बनाये हैं। ये सभी विशेष अतिथितयों को दिए जाएंगे।

इसके आलावा समारोह में देनेके लिए स्टेट अवार्ड से सम्मानित गुलाबी मीनाकारी के आर्टीजन भैरव गली निवासी अमरनाथ वर्मा और विशाल वर्मा के द्वारा मोमेंटो बनाया गया है, जिसे बनाने में 8 दिन का समय लगा है।

Updated On 18 Nov 2022 12:41 PM GMT
admin

admin

Next Story