वाराणसी। राष्ट्रपति Droupadi Murmu अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रही हैं। इसके पहले रविवार को उनके संभावित रूटों पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया, जिसमें दिल्ली से…

वाराणसी। राष्ट्रपति Droupadi Murmu अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रही हैं। इसके पहले रविवार को उनके संभावित रूटों पर फ्लीट का रिहर्सल किया गया, जिसमें दिल्ली से आये सुरक्षा अधिकारियों और कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। हर प्वॉइंट हर चौराहे को चेक किया गया। एयरपोर्ट से लेकर विश्वनाथ धाम और फिर वहां से गंगा आरती स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था परखी गयी।कार्यक्रम के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को फूल- मालाओं से सजाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर मां गंगा की आरती में देव दीपावली जैसा होगा नजारा। नौ अर्चक मां गंगा की भव्य आरती करेंगे। इस दौरान 21 देव कन्याएं भी मौजूद रहेंगी।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जहां रेड कार्पेट बिछाई गयी है वहीँ गंगा तट पर भी विशेष इंतजाम किये गए हैं। वहीँ देर शाम पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में लगाए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि इस पूरे दौरे की कमान 8 आईपीएस ऑफिसर के जिम्मे रहेगी।

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि राष्ट्रपति दोपहर लगभग पांच घंटे के लिए काशी आ रही हैं। कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। गंगा आरती में तीनों वीआईपी के शामिल होने के मद्देनजर शीतला घाट से दशाश्वमेध घाट के बीच तीन अलग-अलग ग्रीन रूम बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक अस्सी घाट से राजघाट के बीच गंगा में नौकायन बंद रहेगा। राष्ट्रपति के मंच से लगभग 20 मीटर की दूरी तक गंगा में आमजन की नावें नहीं खड़ी होगी। 20 मीटर की उस परिधि में सिर्फ सशस्त्र पुलिस, जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होकर तैनात रहेंगे। 20 मीटर की परिधि के बाद आमजन नावों में बैठ कर गंगा आरती देख सकेंगे। आमजन से संबंधित सभी नावों में पुलिस और एलआईयू के कर्मी तैनात रहेंगे।

पहली बार पुरातन नगरी आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा की कमान आठ आईपीएस संभालेंगे। सबकी ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में पुलिस लाइन में जानकारी दी गई।

8 आईपीएस की देखरेख 450 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 80 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर, 26 डिप्टी एसपी और 16 एडिशनल एसपी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। जब दशाश्वमेध घाट पर आरती होगी, तब नौसेना के साथ ही जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। सबकी तैनाती गंगा की तरफ रहेगी।

बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर तक सड़क किनारे और सभी प्रमुख चौराहों-तिराहों पर इलाकाई थाना पुलिस, यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। अग्निशमन व बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी रहेगी। एलआईयू कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। उनका काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, उस पर यातायात 15 मिनट पहले रोक दिया जाएगा। पुलिस लाइन में अधिकारियों को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक कतई न होने पाए।

Updated On 12 Feb 2023 8:33 PM GMT
admin

admin

Next Story