वाराणसी। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती है।अभी हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए मीडिया से कहा था…

वाराणसी। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती है।अभी हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए मीडिया से कहा था कि देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए। उनके इस बयान का पलटावार करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिल भारतीय संघ समिति साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सनातन धर्म वक्फ बोर्ड की मांग से बिल्कुल सहमत नहीं है। बीते अक्टूबर महीने में जब देशभर के संत दिल्ली में बैठे थे तो हमने यह निर्णय लिया कि भारतीय संविधान में समानता के मूल अधिकार का हनन करने वाला कोई भी कानून हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक वक्फ 1995 की बात है यह तो देश भर में फैली हुई 1 लाख 8 हजार प्रॉपर्टी जो रेल और रक्षा मंत्रालय के बाद सर्वाधिक जमीन है वक्फ बोर्डों के पास है उन्हें यह साबित करना पड़ेगा, उनको जिसने दान दिया वह दान देने का अधिकारी था कि नहीं। इसीलिए हमें किसी वक्फ बोर्ड की कतई आवश्यकता नहीं है।

स्वामी जी ने कहा हम तो यह चाहते हैं कि इस देश में और असमानता के संबंधित जो भी कानून है, जो इस देश की भू संपदा पर कब्जा करते हैं ऐसे सारे कानून रद्द होने चाहिए।

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि देश में सनातन बोर्ड भी होना चाहिए ? इसे लेकर उन्होंने कहा ज़रूर देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए। वक्फ बोर्ड है,पहले से बना दिया गया है। सनातन धर्म के लिए जीती हूँ, हमारा देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा।

Updated On 16 Feb 2023 3:43 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story