वाराणसी। जापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय नेता कोइची हगीउडा (Koichi Hagiuda) सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी आएंगे। इसमें उनके साथ भारत में जापान के राजदूत हिरोशि सुजुकी…

वाराणसी। जापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय नेता कोइची हगीउडा (Koichi Hagiuda) सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी आएंगे। इसमें उनके साथ भारत में जापान के राजदूत हिरोशि सुजुकी रहेंगे। इन दोनों के नेतृत्व में जापान का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल काशी की आभा देखेगा। वे लोग नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, गंगा आरती इत्यादि का दर्शन एवं अवलोकन करेंगे।

इसके साथ ही वे काशी के उद्यमियों, जन प्रतिनिधियों से संवाद व सारनाथ भ्रमण भी करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जापान के इस प्रतिनिधि मंडल के काशी भ्रमण का संयोजन वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व भाजपा के विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. मनोज कुमार शाह कर रहे हैं।

बता दें कि, कोइची हगीउडा वर्तमान में जापान के सत्ताधारी दल के नीति व शोध परिषद के चेयरमैन और प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। उनके नेतृत्व में जापान के 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों का मंडल सोमवार की दोपहर काशी में होगा।

Updated On 8 Jan 2023 11:50 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story