वाराणसी। शहर में चल रहे भीषण शीतलहर को देखते हुये नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे। अलावों की संख्या में वृद्धि किये जाने के लिए उद्यान…

वाराणसी। शहर में चल रहे भीषण शीतलहर को देखते हुये नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे। अलावों की संख्या में वृद्धि किये जाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया। इस क्रम में नगर निगम, वाराणसी द्वारा अलाव की संख्या में वृद्धि की गयी है।

नगर निगम द्वारा ठंड को देखते हुये आज कुल 455 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है, जिसमें आदमपुर जोन में 36 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 122 स्थानों पर, दशाश्वमेध जोन में 134 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 25 स्थानों पर तथा वरूणापार जोन में कुल 138 विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

अलावों को नगर के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सभी चैराहों, रैन बसेरा व सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जलाया जा रहा है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा सभी चिन्हित स्थानों पर समुचित ढंग से अलाव को जलाए जाने के लिए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके पर्यवेक्षण में सभी चिन्हित स्थानों पर शत प्रतिशत अलाव जलाया जाए और निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट फोटो के साथ प्रस्तुत की जायेगी।

Updated On 5 Jan 2023 10:35 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story