वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा। देश के अलग-अलग राज्यों से आए…

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा। देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं ने ड्रम, गिटार, बैंड की प्रस्तुतियों के साथ रैंप पर कैटवॉक किया। एसआईएफडीटी की छात्राओं ने वसंत, अमेठी यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी, एसपीए भोपाल की टीम ने अलग-अलग मौसम पर आधारित परिधानों की प्रस्तुति दी। बीका इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने शादी थीम पर परिधानों का प्रदर्शन किया।

बॉलीवुड गीतों के बीच प्रतिभागी जब रैंप पर उतरे तो एडीवी ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बीएचयू फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने ब्लैक मैजिक थीम पर परिधानों को प्रस्तुत किया। एसआरएम लखनऊ व यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, गोरखपुर के फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनर ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

गाजियाबाद के आईएनए डांस एकेडमी की छात्राओं ने मिट्टी पे खींची लकीर… पर फ्री स्टाइल डांस की प्रस्तुति दी। हनुमान चालीस के बोल पर दीप त्यागी और भूमिका पाल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। सनबीम भगवानपुर की अनन्या व तान्या ने अपसरा आली… गीत पर हिप-हॉप से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

एसआरएमवी लखनऊ की टीम से अली व अश्वनी ने लहू मुंह लग गया… पर कमाल का डांस किया। आर्य महिला पीजी कॉलेज की तनू व शनाया ने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी। महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कथक पेश कर खूब तालियां बजीं।

शारदा यूनिवर्सिटी दिल्ली से आए अल्ताफ और मानव ने मैशअप व बीएचयू कॉमर्स विभाग की आकृति यादव व उन्नति अग्रवाल ने दिल डूबा व शरारा शरारा….गीत पर व हिंदू कॉलेज दिल्ली की टीम ने डांस किया।

एमेजिन बडी टीम के सत्यम और सिम्मो ने बादशाह ओ बादशाह गीत पर डांस कर धमाल मचाया। एसपीए भोपाल से आई प्रियता व समुद्र ने भरतनाट्यम किया। एसआरवाई डांस एकेडमी की साक्षी व श्रेया ने नृत्य कर सभी को झूमाया। प्रो नाइट में वाराणसी के बैंड ‘अल्फाज’ ने अपनी प्रस्तुति से सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक बॉलीवुड गीतों के मैशअप पर गिटार और ड्रम की जुगलबंदी पर देर रात तक आईआईटीयंस थिरकते रहे।

अलग-अलग अंदाज के साथ प्रतिभागियों ने लोगों का दिल जीतने की कोशिश की। 22 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव को लेकर बनारस, दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर से आए प्रतिभागियों में गजब का उत्साह दिखा।

Updated On 21 Jan 2023 10:19 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story