किसान सम्मान निधि पाना है तो बैंक अकाउंट से आधार को करें लिंक, वरना होगी दिक्कत
वाराणसी। कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद स्तर/ विकस खण्डवार नजदीकी पोस्ट आफिस में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसानों…

वाराणसी। कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद स्तर/ विकस खण्डवार नजदीकी पोस्ट आफिस में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान किसी कारणवश उनके आधार कार्ड का एनपीसीआई से लिंक नहीं हो पाया है वह अपना आधार कार्ड व मोबाईल फोन (ओटीपी वेरीफाई) के साथ अपने नजदीकी पोस्ट आफिस के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि एस के सिंह ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि विकल्प के रुप में पोस्ट आफिस में एनपीसीआई लिंक खाता खोले जाने के लिए न्यूनतम 200 रुपए जमा कर खाता खोल सकते हैं, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मिलने वाली अग्रिम किस्तें उन्हें निर्बाध रुप से मिलती रहे।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए किसान भाई पोस्ट आफिस के शाखा प्रबंधक, वाराणसी श्री सुभलेश कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर 8132953443 अथवा अपने न्याय पंचायत पर तैनात प्रविधिक सहायक (कृषि) से सम्र्पक कर समस्या का समाधान कर सकते है।
