Hot Air Balloon Festival : बैलून में बैठकर काशी नगरी की मनमोहक छटा निहारेंगे सैलानी, SCO देश के प्रतिनिधि भी उठाएंगे लुफ्त
Hot Air Balloon Festival In Varanasi : वाराणसी आने वाले सैलानी आसमान से काशी के मनोरम दृश्यों को निहार सकेंगे, क्योंकि आगामी 17 से 20 जनवरी तक बैलून फेस्टिवल का…

Hot Air Balloon Festival In Varanasi : वाराणसी आने वाले सैलानी आसमान से काशी के मनोरम दृश्यों को निहार सकेंगे, क्योंकि आगामी 17 से 20 जनवरी तक बैलून फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। ये बैलून फेस्टिवल काशी के टूरिस्ट सेक्टर को एक नया आयाम देगा। पर्यटन विभाग ने इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है।
इस बैलून फेस्टिवल में एससीओ देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार बैलून उत्सव में 10 विदेशी और दो देसी पायलट हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार इटली, पोलैंड, यूके, यूएस, फिनलैंड के पायलटों को इनविटेशन दिया है।
प्रतिदिन 11 हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे, जबकि एक रिजर्व में रहेगा। उड़ान के लिए तीन स्थान प्रस्तावित हैं। इनमें एक गंगा पार डोमरी, दूसरा सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल परिसर कमच्छा और तीसरा संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा है।
बैलून उत्सव में शामिल होने आ रहे एससीओ देशों के प्रतिनिधि और सैलानी हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान से काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों की सौन्दर्यता देखेंगे। इसके लिए पर्यटकों को 500 रुपये चार्ज जेना पड़ेगा ।
