हिलेरी क्लिंटन ने खरीदी स्कार्फ और सिल्क की टाई, काशी की हस्तकला को सराहा
वाराणसी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन काशी भ्रमण के दौरान कैण्टोन्मेंट स्थित मेहता सिल्क म्यूजियम पर पहुंचीं। यहां उन्होंने हथकरघे पर रेशम की बुनायी देखीं और विश्व प्रसिद्ध…

वाराणसी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन काशी भ्रमण के दौरान कैण्टोन्मेंट स्थित मेहता सिल्क म्यूजियम पर पहुंचीं। यहां उन्होंने हथकरघे पर रेशम की बुनायी देखीं और विश्व प्रसिद्ध बनारस ब्रोकेड को काफ़ी पसंद किया। साथ ही काशी की बुनकारी की तारीफ की। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए सिल्क सकार्फ़ और सिल्क की टाई भी खरीदी।

टूरिज्म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने उनसे काशी में हुए अभूतपूर्व पर्यटन विकास के बारे में भी बताया और काशी के नव विकसित पर्यटन स्थलों पर आधारित टीडब्लूऐ का पर्यटन कैलेंडर भी भेंट किया।
साथ में मेहता सिल्क म्यूजियम के निदेशक जय शंकर मेहता व अन्य लोग उपस्थित थे ।
