वाराणसी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को Gyanvapi Case से सम्बंधित महत्वपूर्ण याचिका पर सुनवाई होगी। यह याचिका ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस में वादिनी लक्ष्मी…

वाराणसी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को Gyanvapi Case से सम्बंधित महत्वपूर्ण याचिका पर सुनवाई होगी। यह याचिका ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस में वादिनी लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक और मंजू व्यास ने दायर की है। इस याचिका में ज्ञानवापी को लेकर विभिन्न अदालतों में चल रहे सभी 6 केस एक साथ चलाने की मांग की है।

वादीनियों ने इस याचिका में मांग की है कि श्रृंगार गौरी केस के केस के साथ ही आदि विश्वेश्वर का वाद भी सुना जाए। दोपहर 2 बजे इस वाद में जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी। बता दें कि ज्ञानवापी परिसर का कब्जा भगवान आदि विश्वेश्वर को सौंपने की मांग वाले मुकदमे को सिविल जज की कोर्ट से वाराणसी के जिला जज की कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग सबसे पहले की गई थी।

उसके बाद 5 अन्य केस को भी मां श्रृंगार गौरी केस के साथ ही सुनने की मांग की गई। इस मामले में पिछली सुनवाई पर भगवान आदि विश्वेश्वर की तरफ से किरन सिंह विसेन के अधिवक्ता मानबहादुर सिंह और अनुपम द्विवेदी ने आपत्ति दाखिल की जा चुकी है। उनकी आपत्ति पर प्रार्थना पत्र देने वाली चार महिलाओं के अधिवक्ताओं ने प्रति आपत्ति दाखिल की है।

Updated On 21 Dec 2022 12:06 PM GMT
admin

admin

Next Story