स्वास्थ्य दृष्टि- समृद्ध काशी अभियान से सैकड़ों बनारसियों की आंख की रोशनी हुई ठीक,पत्र लिखकर PM का जताया आभार
वाराणसी के बिहारी लाल, सुमित्रा देवी और आज़म को एक साथ दो-दो खुशियां नसीब हुई हैं। पहली तो मोतियाबिंद के लिए नि:शुल्क शिविर में इनकी आंखों का सफल ऑपरेशन होने…

वाराणसी के बिहारी लाल, सुमित्रा देवी और आज़म को एक साथ दो-दो खुशियां नसीब हुई हैं। पहली तो मोतियाबिंद के लिए नि:शुल्क शिविर में इनकी आंखों का सफल ऑपरेशन होने से उनके आंखों की रोशनी लौट आई है। वहीं इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इलाज के लिए आभार जताते हुए जो पत्र लिखा था, जिसका जवाब खुद प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर इन्हें दिया है।
जानें पीएम ने पत्र के जवाब में क्या लिखा
इन पत्रों का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा है, “हम अपने प्रयासों से आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव ला पाए हैं, इससे बड़ा सुख और संतोष क्या हो सकता है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है, “एक दौर था जब गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को सही इलाज नहीं मिल पाता था और शायद उन्होंने इसे ही अपनी नियति मान लिया था। हमने देखा है कि किस तरह माताएं एवं बहनें कई बार केवल इस वजह से अपनी बीमारियां छुपा लिया करती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके इलाज के खर्च से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी, एक दौर था जब गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को सही इलाज नहीं मिल पाता था और शायद उन्होंने इसे ही अपनी नियति मान लिया था।
हमने देखा है कि किस तरह माताएं एवं बहनें कई बार केवल इस वजह से अपनी बीमारियां छुपा लिया करती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके इलाज के खर्च से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी। प्रधानमंत्री ने पत्र में संतोष जताया है कि निरंतर प्रयासों से बीते 8-9 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े सुधार किए गए हैं।
पीएम ने आगे लिखा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को वार्षिक पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, जिला स्तर पर आधुनिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण, देश भर में एम्स सहित नए चिकित्सा कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी, जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दर पर दवाइयों की उपलब्धता, ऐसे कई कदमों के माध्यम से आज देश का हेल्थकेयर सेक्टर बड़े और सकारात्मक बदलावों का साक्षी बन रहा है।”
बीते दिनों ‘स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी’ अभियान के तहत वाराणसी के सैकड़ों लोगों की आंखों का नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ है। सरकार के इस प्रयास के लिए इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद था। प्रधानमंत्री अपने पहले कार्यकाल से ही देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर निरंतर सजग रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले काशी के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को बताया था कि किस तरह सरकार के प्रयासों से न केवल उनकी आंखों का मुफ्त ऑपरेशन हुआ, बल्कि उसके बाद भी उनके समुचित देखभाल और दवा आदि का प्रबंध किया गया।
