वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए करीब एक पखवारे से आंदोलन चल रहा है। इसी बीच उससे सम्बद्ध हरिचंद्र महाविद्यालय के छात्रनेता भी तीन दिनों…

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए करीब एक पखवारे से आंदोलन चल रहा है। इसी बीच उससे सम्बद्ध हरिचंद्र महाविद्यालय के छात्रनेता भी तीन दिनों से आंदोलनरत हैं। महाविद्यालय के छात्रों का गुरुवार को तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। छात्रनेता जल्द से जल्द चुनाव तिथि की घोषणा की मांग कर रहे हैं।

हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के छात्रनेताओं का कहना है कि नियमानुसार छात्रसंघ का चुनाव कराया जाना चाहिए, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन चुनाव तिथि की घोषणा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो आंदोलन बड़ा होगा। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करना चाहता है।

छात्रों ने आगे कहा कि अभी हम गांधीवादी तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन यदि प्रशासन ने हमारी मांगों को नही माना तो हम भगत सिंह, चंद्रशेखर सिंह के रास्ते पर चलने के लिए विवश होंगे। सत्याग्रह और भूख हड़ताल के बाद तीव्र आंदोलन होगा।

धरने पर सौरभ यादव,अमन यादव, पीयूष यादव, रोहित यादव, आनन्द मोर्या, उत्कर्ष तिवारी, शिवम सिंह व अन्य छात्र शामिल रहे

Updated On 2 Feb 2023 8:16 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story