वाराणसी। मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी अपने नए गाने की शूटिंग के लिए काशी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के…

वाराणसी। मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी अपने नए गाने की शूटिंग के लिए काशी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी भी क्लिक कराई।
जीवन में एक बार काशी जरुर आएं-हंसराज
दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा कि जीवन में लोगों को एक बार काशी अवश्य आना चाहिए। यहां जो सुख-शांति और वैभव है, वह इस तीनो लोक में और कहीं नहीं है। बाबा का दरबार का दर्शन करके साक्षात आत्मा का परमात्मा से मिलन हो जाता है। हर हर महादेव…।

फैंस के साथ मस्ती करते नजर आए हंसराज
इसके बाद गंगा उस पार रेती में काशीवासियों ने हंसराज रघुवंशी को शंभू… मेरा तू ही तू गाना गाते हुए और थिरकते और मस्ती के मूड में देखा गया। बता दें कि अभी हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन भी काशी आए थे।

