वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरन सिंह बिसेन की याचिका की पोषणीयता पर आज वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। किरन सिंह ने मस्जिद मे मिले कथित…

वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ की महामंत्री किरन सिंह बिसेन की याचिका की पोषणीयता पर आज वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। किरन सिंह ने मस्जिद मे मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना, परिसर मे मुस्लिमों का प्रवेश प्रतिबंधित करने और परिसर को हिन्दु पक्ष देने की मांगकी है, जिसकी पोषणीयता पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीजन महेन्द्र कुमार पांडेय सुनवाई कर रहे हैं।

14 नवम्बर को जज ने सुनवाई के बाद कुछ टेक्निकल कारणों से 17 नवम्बर की अगली तरीख दी थी। उम्मीद है कि आज इस मामले में फैसला आ सकता है।

मुख्य वादी किरण सिंह बिसेन ने बताया कि ज्ञानवापी से संबंधित याचिका भगवान आदि विशेश्वर विराजमान को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के सिविल जज महेंद्र पांडे के बेंच में दाखिल की थी। इस पर आज फैसला आना है। इस मामले को लेकर हम आश्वस्त हैं कि फैसला हमारे हक में आएगा।

जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि डिस्ट्रिक जज अजय कृष्ण विश्वेश् की अदालत में जो श्रृंगार गौरी दर्शन का मामला चल रहा है, उससे यह मामला बिल्कुल अलग है। इस मामले में हमने प्रमुख रूप से 3 मांगे रखी हैं, जिसमें पूरे ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक, परिसर में स्थित आदि विश्वेश्वर के तत्काल पूजन करने की इजाजत के साथ ही ज्ञानवापी परिसर में स्थित ढांचे को हटाने की इजाजत मांगी है। प्रतिवादी पक्ष की ओर से अपना जवाब दे दिया गया है। अब न्यायधीश इस मामले पर अपना फैसला सुनाएंगे कि ये मामला 7/11 के मुताबिक चलने लायक है या नहीं।

Updated On 17 Nov 2022 2:00 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story