वाराणसी। मलदहिया स्थित श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर का दो दिवसीय स्थापना दिवस मंगलवार को शुरू हुआ। पहले दिन बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकली जिसमे डमरू दल की नाद…

वाराणसी। मलदहिया स्थित श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर का दो दिवसीय स्थापना दिवस मंगलवार को शुरू हुआ। पहले दिन बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकली जिसमे डमरू दल की नाद से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंगलवार प्रातः काल बाबा का काकड़ आरती व पंचामृत से स्नान कराया गया और बाबा को मनमोहक फूलों से युक्त हार अर्पित किया गया तत्पश्चात बाबा का आरती की गई।

पूरे मंदिर परिसर को सुंदर फूलों से सजाया गया है। इसके बाद श्री साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा मलदहिया स्थित मंदिर परिसर से निकाली गई जो तेलियाबाग जगतगंज, लहुराबीर होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न जगहों पर बाबा की आरती उतारी गई व शहनाई के मंगल ध्वनि के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। यात्रा के मंदिर परिसर पर पहुंचने पर आरती उतारी गई व बाबा का प्रिय भोजन खिचड़ी का प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया।

सायंकाल से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश कनौजिया ने किया। इसमें मुख्य रूप से महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, रामभजन अग्रहरि ,जगन्नाथ अग्रहरि, गुलशन कनौजिया, आशीष कनौजिया, सत्य प्रकाश आर्य, मनीष गुप्ता, पं. सत्यम शास्त्री, सुशील गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद उपाध्याय, राहुल गुप्ता, उज्जवल कनौजिया, आदित्य चौधरी, डॉ भावना द्विवेदी एवं श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही।

Updated On 21 Dec 2022 12:13 PM GMT
admin

admin

Next Story