UP News : प्रदेश से नर्सिंग का कोर्स करने वाली छात्राओं को अब विदेश में नौकरी करने के अवसर आसानी से सुलभ होंगे और इसमें मदद करेगी सरकार। यही नहीं…

UP News : प्रदेश से नर्सिंग का कोर्स करने वाली छात्राओं को अब विदेश में नौकरी करने के अवसर आसानी से सुलभ होंगे और इसमें मदद करेगी सरकार। यही नहीं गरीब छात्रों के लिए भी सरकार खर्च उठाने को सोच रही है। इसके लिए नई नियमावली बनाई जा रही है। सरकार गरीब छात्रों को विदेश भेजने का खर्च भी उठाने की तैयारी में है। इसके लिए विदेशी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के साथ राज्य सरकार एमओयू करेगी। इसकी शुरुआत कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत 10 देशों के साथ होने जा रही है।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश जाने में मदद करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश में नर्सिंग की छात्राओं का कम विदेश जानें की संख्या पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी ने सर्वे किया। जिसकी सबसे बड़ी वजह सामाजिक व आर्थिक समस्या सामने आई। इसके लिए सरकार ने समाधान ढूंढते हुए विदेशी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों से उनके मानक की जानकारी मांगी । ताकि उसी हिसाब से यहां के नर्सिंग छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनकी काउंसिलिंग की जाएगी और जिस देश में जरूरत होगी, उसके बारे में छात्रों को बताया जाएगा। वहां जाने पर कितना वेतन मिलेगा, यह पहले ही तय हो जाएगा। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश जाने के मदद देगी। इसके लिए अलग-अलग मॉडल तैयार किए जा रहे हैं।

विदेशी अस्पतालों में छात्रों को मिलेगी नौकरी

यही नहीं नर्सिंग की छात्राओं को अपनी जॉब को खोने का भी डर नहीं है। क्योंकि सरकार और विदेशी अस्पतालों के बीच एमओयू होने से वहां जाने वाले नर्सों को नौकरी खोने अथवा बीच में छूटने का डर नहीं रहेगा। विदेश जाने से पहले यह तय होगा कि संबंधित नर्स को कितने समय के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही वहां किसी तरह की समस्या होने पर सरकारी तंत्र सक्रिय रहेगा।

प्रदेश में नर्सिंग प्रशिक्षण की गुणवत्ता लगातार बढ़ाई जा रही है। ऐसे में यहां से निकलने वाले छात्र अब विदेशी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में भी रोजगार हासिल कर सकेंगे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहां के मानकों के मुताबिक नर्सिंग प्रशिक्षण देकर इच्छुक छात्रों को विदेश जाने का मौका दिया जाएगा। बीएससी नर्सिंग की 13,030, एमएससी नर्सिंग की 1,094 और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 2,460 सीटें हैं। इसमें करीब 12 हजार सीटें निजी क्षेत्र के कॉलेजों की हैं। यूपी से हर साल करीब 700 नर्स विदेश जाने के लिए आवेदन करती हैं लेकिन बमुश्किल 100 नर्स ही जा पाती हैं। जबकि विदेश जाने वाली नर्सेज में 80 फीसदी केरल के संस्थानों की हैं।

Updated On 31 Jan 2023 3:38 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story