वाराणसी. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में देव एक्सल फाउंडेशन और डाबर कम्पनी की तरफ से मासिक स्वच्छता का आयोजन किया गया। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं…

वाराणसी. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में देव एक्सल फाउंडेशन और डाबर कम्पनी की तरफ से मासिक स्वच्छता का आयोजन किया गया। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड, हैण्डवाश और साबुन वितरित किया गया।

गांव से आई लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी पर जागरूकता रैली निकाली और लोगों से महिला स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पहल करने की अपील की। रैली में शामिल महिलाएं व लड़कियां 'माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।' 'मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।' 'पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।' जैसे नारे लगा रही थीं। सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे।

इस दौरान लोक समिति आश्रम नागेपुर में माहवारी स्वच्छता पर सभा का आयोजन किया गया। सभा में जहां माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है।
देव एक्सल फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि डाबर कम्पनी के तरफ से 10 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाकर लड़कियों और महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

रैली की अगुवाई लोक समिति से सोनी, संचालन मधुबाला, धन्यवाद ज्योति ने किया। रैली में मुख्यरूप सोनी,कलावती,शमा बानो, मनजीता,विनय सिंह,विजय कुमार, ईश्वरचन्द पटेल,प्रमिला,संगीता, उषा,अन्नू,सरिता,पूजा, करीना, पंचमुखी,विद्या,कलावती,मधुबाला, आदि लोग मौजूद रहीं।

Updated On 14 Dec 2022 6:35 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story