वाराणसी। कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना हुई गंगा विलास क्रूज कोहरे के कारण अब 8 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। दरअसल, इस क्रूज को 6 जनवरी को 23 स्विस मेहमानों…

वाराणसी। कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना हुई गंगा विलास क्रूज कोहरे के कारण अब 8 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। दरअसल, इस क्रूज को 6 जनवरी को 23 स्विस मेहमानों को लेकर वाराणसी पहुंचना था, लेकिन कोहरे ने इसकी रफ्तार धीमी कर दी। गुरुवार को यह जलयान डोरीगंज की सीमा में प्रवेश कर गया। दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले गंगा विलास क्रूज यात्रा को पीएम मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे।

आठ जनवरी को क्रूज पहुंचेगा रविदास घाट

यह क्रूज आठ जनवरी को वाराणसी के रविदास घाट पर पहुंचेगा, जहां मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं, काशी प्रवास के दौरान उनके लिए खास व्यवस्था की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती के साथ ही सैलानी काशी की गलियों का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद यह क्रूज 13 जनवरी को 3200 किलोमीटर के जलमार्ग की यात्रा पर रवाना होगा। जलयान में सवार 32 विदेशी मेहमानों को डिब्रुगढ़ की यात्रा कराएगा।

52 दिन के सफर के दौरान 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा

वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ की यात्रा पर जाने वाला क्रूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में रवाना होगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि कोहरे के चलते जलयान के आने में देरी हुई है। अब आठ जनवरी को इसके वाराणसी पहुंचने की संभावना है। 52 दिन के सफर के दौरान भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। यह वैश्विक धरोहरों से संबंधित 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगा।

पीएम मोदी देंगे पूर्वांचल को चार जेटी की सौगात

दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को चार जेटी की भी सौगात देंगे। पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज रवाना करने से पहले बलिया से वाराणसी के बीच बने इन जेटी को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Updated On 6 Jan 2023 6:08 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story