वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन (G-20 summit In Varanasi) की तैयारियां शुरू कर दी गई है। G20 के आयोजन से काशी के…

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन (G-20 summit In Varanasi) की तैयारियां शुरू कर दी गई है। G20 के आयोजन से काशी के पास एक सुनहारा मौका है अपनी कला, संस्कृति की छटा बिखरने का, बनारसी खानपान का स्वाद दुनिया को चखाने का। नगर निगम की ओर से शहर का सौंदर्यीकरण होना शुरू हो चुका है, काशी के ऐतिहासिक गंगा घाटों का कायाकल्प किया जा रहा है। काशी को भव्य व आकर्षक बनाने की पूरी कवायद की जा रही है।

मेहमानों के स्वागत को बनाए जाएंगे 6 प्रवेश द्वार

नगर आयुक्त प्रणय सिंह के अनुसार नगर निगम सीमा में आने वालों का स्वागत करने के लिए छह प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। अब तक जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों का स्वागत संबंधित सड़क के विभाग करते रहे हैं। प्रयागराज, चंदौली, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, मिर्जापुर से वाराणसी नगर निगम सीमा में आने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा शहर के भीतर भी कुछ चौराहों पर अतिथियों के स्वागत के लिए द्वार बनेंगे, इसके लिए सर्वे जारी है।

वीआईपी मार्गों के मकानों की एक रंग में पेंट किया जाएगा

इसके साथ ही शहर के कई इलाकों का स्वरूप पेंटिंग के जरिये बदला जाएगा। जिस तरह गोदौलिया में मकानों व दुकानों को एक रंग में रंगा गया है, वैसे ही वीआईपी मार्गों के मकानों को भी रंगा जाएगा। इसके अलावा पोल और खंभों पर लाइटें लगाई जाएंगी। कई जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

पूरा फोकस शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने में

नोडल अधिकारी व अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि 29 दिसंबर तक इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी। हम लोगों का पूरा फोकस शहर को सुंदर व आकर्षक बनाने पर है। इस दिशा में हर संभव कोशिश जारी है।

बता दें कि हाल ही में G20 के शिखर सम्मेलन में वाराणसी में प्रस्तावित आयोजनों की रूपरेखा 11 दिसंबर को तय की गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “काशी G20 बैठकों के लिए महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है, संस्थानों, विचारों और अभियानों का पूरा सेट आज भारत से निकल रहा है”। विदेश मंत्रालय की टीम ने काशी में होने वाली छह अलग-अलग बैठकों के लिए जगह चयन के साथ ही अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में होने वाले कामों पर भी चर्चा की।

Updated On 24 Dec 2022 5:31 AM GMT
admin

admin

Next Story