वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर शनिवार कि सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब दक्षिण भारतीय यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलट गयी। पुलिस के मुताबिक घाट के सामने गंगा के…

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर शनिवार कि सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब दक्षिण भारतीय यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलट गयी। पुलिस के मुताबिक घाट के सामने गंगा के बीच में नाव पलटते देख घाट पर मौजूद अन्य नाविकों और तैरना जानने वालों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर सभी 34 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इनमे से दो कि स्थिति ठीक ना होने पर कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया है। नाव में सावर लोगों के अनुसार नाविक नाव में पानी भरता देख गंगा में छलांग मारकर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने बताया कि केरल से श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने आये श्रद्धालु सुबह गंगा में नौका विहार करने के लिए केदार घाट से नाव में सवार हुए थे। वहीं नाव में सवार और बचाए गये केरल निवासी सुमन ने बताया कि केदार घाट से मणिकर्णिका घाट जाने के लिए सवार हुए थे। बीच में एक बोट से हमारी बोट टकरा गयी और कुछ ही देर में उसमें पानी भरने लगा जिसके बाद नाविक गंगा में कूद कर भाग गया और उसके बाद नाव में पानी भरने लगा।

बचाए गए यात्रियों से घटना की जानकारी लेती पुलिस

नाव पलटने से मची चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद नाविकों ने तुरंत बचाव कार्य शरू कर दिया और तुरंत ही जल पुलिस के जवान भी मौके पर पहुँच गये और राहत और बचाव कार्य में लग गये। एक-एक करके सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जिसमे दो यात्रियों कि तबियत खराब होने पर उन्हे कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया है।

इस हादसे में सकुशल बचे यात्रियों ने वाराणसी पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहना की । वहीं थाना प्रभारी दशाश्वमेध ने बताया कि नाविक कि तलाश की जा रही और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Updated On 25 Nov 2022 10:11 PM GMT
admin

admin

Next Story