वाराणसी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हेलेरी क्लिंटन अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुकी हैं। एयरपोर्ट से सीधे होटल गेटवे द…

वाराणसी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हेलेरी क्लिंटन अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुकी हैं। एयरपोर्ट से सीधे होटल गेटवे द ताज पहुंची Hillary Clinton ने कुछ देर विश्राम किया। इसके पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत एयरपोर्ट निदेशिका आर्यमा सान्याल ने किया। वहां से होटल पहुंचकर नमो घाट के रास्ते हेलरी क्लिंटन गंगा आरती देखने पहुंची। गंगा आरती देख हेलरी बजड़े पर अभिभूत नजर आयीं।

होटल में थोड़ी देर विश्राम के बाद Hillary Clinton का काफिला आला अधिकारियों के साथ नमो घाट पहुंचा। यहां उन्होंने नमो घाट से गंगा को काफी देर तक निहारा और साथ खड़े अधिकारियों से घाट और गंगा के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने ख़ुशी का इजहार करते हुए हवा में दोनों हाथ उठाये और कहा Incredible India !

यहां से क्रूज में सवार होकर हेलरी क्लिंटन गंगा आरती स्थल के लिए रवाना हुई, जहां इस समय वो आरती देख रही हैं। इसके बाद वो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन कर दरभंगा घाट पर बृजरमा पैलेस में डिनर कर वापस होटल लौट आएँगी। हेलेरी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर काशी की धार्मिक सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होंगी और उसकी अलौकिक छटा को निहारेंगी।

Updated On 9 Feb 2023 9:03 AM GMT
admin

admin

Next Story