वाराणसी। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन नई सड़कों के निर्माण की संभावना तलाशने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शहर के अति व्यस्त इलाकों से…

वाराणसी। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन नई सड़कों के निर्माण की संभावना तलाशने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शहर के अति व्यस्त इलाकों से गुजर रही असि नदी के ऊपर से फ्लाईओवर निर्माण कर नगवा से कंदवा तक करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाने की योजना है। गाजियाबाद में हिंडन नदी के ऊपर से बनाए गए एलिवेटेड रोड की तर्ज पर नदी के समानांतर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम ने नई सड़क के निर्माण की संभावनाओं पर सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद पूरी परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शहर को कंदवा में राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के साथ ही शहर के चितईपुर, करौंदी, करमाजीतपुर, नेवादा, सरायनंदन, नरिया, साकेत नगर आदि इलाकों में रैंप की संभावना तलाशी जाएगी। इसमें आबादी वाले क्षेत्र में बिना जमीन अधिग्रहण किए ही फ्लाईओवर निर्माण करने की योजना है।
दरअसल, शहर के एक हिस्से से गुजर रही असि नदी के सहारे नई सड़क निर्माण के लिए सर्वे कराया जा रहा है। यहां बता दें कि असि नदी का उद्गम स्थल कंदवा है और कंदवा के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग गुजर रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू कर सड़क को अस्सी या दुर्गाकुंड तक ले जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस संबंध में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि असि नदी के समानांतर सड़क की संभावना तलाशने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
सर्वे के बाद इस पर निर्णय लिया लाएगा। कंदवा से अस्सी के बीच जमीन अधिग्रहण या खरीदने के खर्च से बचने के लिए सरकारी जमीन को ही चिह्नित किया जा रहा है। नदी के किनारे से गुजरने वाली प्रस्तावित सड़क को पिलर के जरिये एलिवेटेड रोड के रूप में तैयार किया जाएगा। साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से शहरवासियों की उपयोगिता व लाभ पर भी सर्वे कराया जाएगा।
