वाराणसी। लक्सा थानाअंतर्गत मनिहारी टोला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शुक्रवार की तड़के भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची लक्सा थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ आग…

वाराणसी। लक्सा थानाअंतर्गत मनिहारी टोला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शुक्रवार की तड़के भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची लक्सा थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गई। करीब 15 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आई। कड़ी मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक लाखों के बिजली उपकरण और सामान जलकर खाक हो चुके थे। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मनिहारी टोला में स्थित तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रामनगर निवासी विवेक गुप्ता सर्वेशरी प्रकाश के नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। ऊपर के फ्लोर पर मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहत है। शुक्रवार की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक धुआं और आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।

दुकान मालिक विवेक गुप्ता बीती रात सास को लेकर अस्पताल में था। उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो पत्नी के साथ भागा-भागा मौके पर पहुंचा। बताया कि गुरुवार को दुकान बंद थी। आग कैसे लगी नहीं पता। दुकानदार का कहना है की मेरी 65 साल की पुरानी दुकान है।

पीड़ित दुकानदार में बताया कि अभी हाल में ही ढाई लाख का इलेक्ट्रिक सामान आया था। पहले से भी बहुत सारा सामान था। दुकानदार के मुताबिक, सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मकान मालिक दुकान खाली कराने के लिए हमेशा दबाव बनाते रहते थे। हमने कई बार थाने में गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मकान मालिक ऊपर के फ्लोर में रहते है। आग लगने की सूचना पर जब मैं पहुंचा तो मुझसे ही उलझ पड़े।

Updated On 24 Feb 2023 2:41 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story