✕
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Weddings : साथ जन्मों के बंधन में बंधे राघव- परिणीति, एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीरें
By Ankita YaduvanshiPublished on 25 Sep 2023 8:28 AM GMT

x
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Weddings) एक दूसरे के साथ जन्मों-जन्म के बंधन में बंध गए है। दोनों ने बीते दिन उदयपुर में रॉयल वेडिंग की और संग जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें खाई और वचन लिए। इस खास मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में ये जोड़ा इतना प्यारा दिख रहा कि इन तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल है। आइए एक नजर डालते है परिणीति -राघव के शादी के इन खूबसूरत तस्वीरों पर…
देखें तस्वीरें

Ankita Yaduvanshi
Next Story