वाराणसी। नदिया के पार फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना सिंह ने गुरुवार को संकट मोचन मुख्य गेट के पास एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह काशी में इन दिनों मैं तो चली अनंत की ओर फिल्म की शूटिंग करने आई हुई है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट हो गई है और मई में ओटीपी पर फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि मैं तो चली आनंद की ओर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मैं हूं। इसमें हीरो की भूमिका वाराणसी के ही युगल किशोर सिंह निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सीनियर सिटीजन के जीवन पर आधारित है और यह बहुत ही सुंदर ढंग से बनी है। फिल्म में सीनियर सिटीजन के एकांकी जीवन को सुंदर ढंग से प्रदर्शित करने के साथ ही फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि आप एकांकी जीवन ना जिए समाज से जुड़े, पर्यावरण से जुड़े इससे आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।

साधना सिंह ने कहा कि जो संसार में आया है उसको एक न एक दिन जाना ही पड़ेगा, लेकिन जो समाज से जुड़ा रहता है उसके लिए समाज हर पल खड़ा रहता है। फिल्म में हीरो की भूमिका निभाने वाले युगल किशोर सिंह ने बताया कि यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है और इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आप जीवन में कभी अकेलापन महसूस ना करें।

फिल्म के डायरेक्टर जेपी सिंह, जयंत कुमार रैना भूपेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने भी अभिनय किया है। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश मित्र सुनीता सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Updated On 30 March 2023 2:46 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story