बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियोज और अपने विचार शेयर करते रहे है। शारदीय नवरात्रि के पंचमी तिथि पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वाराणसी के एक मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की तस्वीर को शेयर किया है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी... नवरात्रि में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा।

बता दें कि, महादेव के त्रिशूल पर टिकी काशी नगरी में केवल बाबा भोलेनाथ का ही मंदिर नहीं है बल्कि यहां मां दुर्गा के कई दिव्य और पुरातन मंदिर भी है। बिग बी ने जिस मंदिर की तस्वीर शेयर की है बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा ब्रह्म घाट स्थित मंदिर का है।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story