एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाली ने कह रही हैं कि भारतीय लड़कियां आलसी होती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से सोनाली लगातार ट्रोल हो रही हैं। अब सोनाली ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।

सोनाली ने इस स्टेटमेंट में लिखा, ''मुझे जो कमेंट्स मिले हैं, उससे मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी को और विशेष रूप से पूरे प्रेस और मीडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं। खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था। इसके विपरीत मैंने हमेशा इस बारे में खुद को अभिव्यक्त किया है कि एक महिला होने का क्या मतलब है।

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं सिर्फ महिलाओं के साथ ही नहीं, जहां तक हो सकता है, पूरी मानव जाति का समर्थन करने और उनके बारे में सोचने की कोशिश कर रही हूं। हम महिलाएं तभी मजबूत होंगी, जब हम बुद्धिमानी से निर्णय लेंगी और सक्षम रूप से आगे आएंगी।'' अपने बयान पर माफी मांगते हुए सोनाली ने कहा, ''अगर अनजाने में मेरे शब्दों से दिल दुखा हो तो, मैं दिल की गहराई से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे इस तरह की पब्लिसिटी में मजा नहीं आता और न ही मुझे इस तरह की चीजों के लिए लाइमलाइट में रहना पसंद है। मैं एक कट्टर आशावादी हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि जीवन वास्तव में सुंदर है। मैंने इस घटना से बहुत कुछ सीखा है।''

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने कहा था, ''भारत में बहुत सी लड़कियां आलसी होती हैं, उन्हें ऐसा बॉयफ्रेंड या ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो... जिसे तनख्वाह मिलना तय हो। मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि आप सक्षम होकर खुद के लिए कमा सकें और घर खर्च का आधा हिस्सा उठा सकें।''

हिन्दुस्थान सामाचार/लोकेश चंद्रा

Updated On 22 March 2023 12:07 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story