काठमांडू, 19 मार्च (हि.स.)। नेपाल में 14 साल बाद रविवार को सबसे पुराने त्रिभुवन विश्वविद्यालय सहित संबद्ध परिसरों में छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव में छात्रों का उत्साह देखने लायक है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है, जो शाम चार बजे तक चलेगा।
14 साल बाद विश्वविद्यालय की 60 शाखाओं और 1040 परिसरों में से अधिकांश स्थलों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कुछ मामलों में विवाद के कारण कई जगह पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। स्वतंत्र गुट के छात्र नेता कृष्ण प्रसाद हुमागाई ने पार्टियों पर चुनाव हारने के डर से विभिन्न परिसरों में छात्रों को मतदान से रोकने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में हर दो साल पर छात्र संघ चुनाव की परंपरा रही है। लेकिन, वर्ष 2008 के बाद से नेपाल में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। उम्मीद है कि इस बार काठमांडू घाटी और प्रमुख शहरों में होने वाले कैंपस चुनाव में स्वतंत्र छात्र गुट प्रमुख राजनीतिक दलों से संबद्ध छात्र संघ को कड़ी चुनौती देगा। छात्र संघ चुनाव से पहले विभिन्न परिसरों में झड़प की भी खबर है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. दीपेश
