✕
(सुबह की सुर्खियां-2) इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से बड़ी राहत
By Agency FeedPublished on 22 March 2023 6:43 AM GMT

x
लाहौर, 18 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार फिलहाल टल गई है। लाहौर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें आतंकवाद के जुड़े आठ मामलों और एक दीवानी मामले में सुरक्षात्मक जमानत प्रदान कर दी है। निचली अदालत के भष्टाचार के एक मामले में गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट के 18 मार्च तक स्थगित करने के कुछ घंटे बाद हाईकोर्ट ने यह राहत प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Agency Feed
Next Story