काठमांडू, 16 मार्च (हि.स)। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस ट्विटर अकाउंट से कुछ अप्रासंगिक विषयों को रीट्वीट किया गया है। इस अकाउंट से तीन अलग-अलग समय पर तीन अलग-अलग और अप्रासंगिक रीट्वीट हुए।

प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा ने कहा कि ट्विटर अकाउंट में आ रही समस्या के समाधान के लिए अध्ययन किया जा रहा है।

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता महादेव पंथ ने बताया कि इस बारे में जानकारी ली जा रही है, इसके बारे में बाद में विस्तार से बताया जाएगा।

हाल ही में नेपाल में सरकारी एजेंसियों के डिजिटल दस्तावेजों के असुरक्षित होने का मुद्दा उठाया जा रहा है। फरवरी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी एवं नेपाली कांग्रेस की सांसद डॉ. आरजु राणा देउबा ने साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाया था। कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसी के एक जनरल का जीमेल अकाउंट हैक कर लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ दीपेश

Updated On 22 March 2023 12:14 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story