वाशिंगटन, 19 मार्च (हि.स.)।अमेरिका के मध्य-पश्चिमी राज्य मिनेसोटा के मोंटीसेलो स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र से लगभग चार लाख गैलन रेडियोधर्मी पानी का रिसाव हुआ है। मिनेसोटा प्रदूषण नियंत्रण एजेंसी ने कहा है कि एजेंसियां इस दूषित पानी को साफ करने के लिए एक्ससेल एनर्जी के कामकाज की निगरानी कर रही हैं।

पिछले साल नवंबर के आखिर में एक्ससेल एनर्जी ने मिनेसोटा ड्यूटी ऑफिसर और यूएस न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन को रिसाव की सूचना दी थी। संयंत्र की विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिसाव को रोक दिया गया है और दूषित पानी मिसिसिपी नदी या पेयजल स्रोतों तक नहीं पहुंचा है। संयंत्र के आसपास के पेयजल के लिए अभी खतरे का कोई संकेत नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Updated On 22 March 2023 12:12 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story