इस्लामाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के दर्जनभर से ज्यादा शीर्ष नेताओं के खिलाफ राजधानी की पुलिस ने आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस्लामाबाद के रमना थाने के एसएचओ मलिक राशिद अहमद ने इसकी पुष्टि की है।

मुल्क के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर रविवार दोपहर बाद एसएचओ मलिक राशिद अहमद के हवाले से रपट प्रसारित की है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट में शनिवार को राजधानी में हुए बवाल के सिलसिले में इमरान और अन्य पीटीआई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एसएचओ अहमद ने कहा है कि इस प्राथमिकी में पीटीआई नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकी में शनिवार को अदालत परिसर के बाहर कथित रूप से पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और अराजकता की स्थिति पैदा करने का आरोप है। पीटीआई नेताओं के इस व्यवहार को आतंकवाद के रूप में निरूपित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तोशखाना मामले की शनिवार को सुनवाई में शामिल होने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच घंटों संघर्ष हुआ था। भीड़ ने वाहनों के अलावा पुलिस चौकी फूंक दी। इस टकराव में 25 से अधिक पुलिस और अन्य अधिकारी घायल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन

Updated On 22 March 2023 12:12 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story