इस्लामाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लग सकता है। ऐसे संकेत गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने दिए हैं।

मुल्क के अखाबर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी वेबसाइट पर आज प्रसारित रपट में राणा सनाउल्लाह के हवाले से कहा है कि पीटीआई को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

राणा ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संविधान और कानून विशेषज्ञ पीटीआई के हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर ऐसे वैधानिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी राजनीतिक दल को आधिकारिक रूप से प्रतिबंधित करना अंतत: अदालतों पर निर्भर करता है।

राणा ने कहा कि पुलिस को अदालती आदेशों के पालन के लिए लाहौर में किए गए प्रयास के दौरान संभावित आतंकवादी संगठन के प्रतिशोध के तौर-तरीकों की व्यूहरचना का सामना करना पड़ा। तलाशी वारंट होने के बावजूद अधिकारियों को जमान पार्क आवासीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

गृहमंत्री ने कहा कि जमान पार्क में इमरान की इमारत के बाहरी हिस्से से 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से ज्यादातर पंजाब के नहीं हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध है। जमान पार्क से बंदूकें, पेट्रोल बम बनाने के उपकरण, गुलेल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान के जमान पार्क आवास के आसपास के घटनाक्रम पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि इमरान की पिछले कुछ दिनों की हरकतों ने उनका फासीवादी चेहरा सामने ला दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन

Updated On 22 March 2023 12:12 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story