लंदन, 20 मार्च (हि.स.)। ब्रिटिश पुलिस ने यहां भारतीय उच्चायोग परिसर में तोड़फोड़ करने और इमारत से भारतीय ध्वज (तिरंगा) हटाने वाले खालिस्तान समर्थकों के समूह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ पीले रंग का खालिस्तानी बैनर लहरा रही है। एक व्यक्ति भारतीय उच्चायोग की इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को हटा रहा है।

अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तान समर्थकों के इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। भीड़ में शामिल सभी लोग सिख अलगाववादी आंदोलन के समर्थक हैं।

इस घटना पर लंदन के मेयर सादिक खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर भारतीय उच्चायोग में हुई अव्यवस्था और तोड़फोड़ की निंदा की है। खान ने कहा है कि लंदन में इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को अपमानजनक और अस्वीकार्य कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Updated On 22 March 2023 12:11 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story