- माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फबारी से ट्रैकिंग में परेशानी

काठमांडू, 21 मार्च (हि.स.)। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण काठमांडू घाटी सहित पर्वतीय जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इलाके में ठंड भी बढ़ गई है। माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फबारी से ट्रैकिंग में भी परेशानी हो रही है। बारिश-बर्फबारी का दौर अभी अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।

मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक पश्चिमी हवा के साथ स्थानीय हवा का भी असर है। नेपाल के विभिन्न हिस्सों में 23 मार्च तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। नेपाल के तमाम हिस्सों में बारिश हुई है। हिमालय और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई।

माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फबारी के कारण ट्रैकिंग में दिक्कतें हो रही हैं। ट्रैकिंग के लिए यह सबसे अच्छा महीना है, लेकिन भारी बारिश-बर्फबारी ने कारोबार में कठिनाइयां पैदा कर दी हैं। बारिश ने ईस्ट-वेस्ट हाई-वे के तहत आने वाले बुटवल-नारायणगढ़ रोड सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/पवन

Updated On 22 March 2023 12:10 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story