वाराणसी। G-20 सम्मिट को देखते हुए सभी विभाग संभावित स्थलों, वहां जाने वाले रास्तों आदि की साफ-सफाई में लगे हैं। इसी क्रम में काशी प्रसिद्द नमो घाट को जाने वाले…

वाराणसी। G-20 सम्मिट को देखते हुए सभी विभाग संभावित स्थलों, वहां जाने वाले रास्तों आदि की साफ-सफाई में लगे हैं। इसी क्रम में काशी प्रसिद्द नमो घाट को जाने वाले रस्ते में गोलगड्डा से चौकाघाट तक गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण अभियान चलाया। यह अभियान आदमपुर जोन के जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान मार्ग के किनारे पर राखी अवैध गुमटियां और स्टाल, काउंटर हटवाए और जब्त किये गए। इसके अलावा टीन शेड अवैध निर्माण आदि को भी तोड़ा गया और चेतावनी दी गयी।

इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव, यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंहल, यातायात पुलिस निरीक्षक केपी यादव तथा थाना प्रभारी जैतपुरा मथुरा राय और पुलिस बल के सहयोग से गोलगड्डा से चौका घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l अभियान के दौरान कुल जुर्माना राशि 63 हजार 600 रुपया भी वसूला गया।

  1. पूरे अभियान कर दौरान मार्ग में जितने भी अवैध गुमटी, काउन्टर रखे हुए थे सभी को हटवा /ज़ब्त कर लिया गया साथ ही पूरे क्षेत्र में जितना भी अवैध दीवार, चबूतरा, टिन शेड झुग्गी इत्यादि का निर्माण किया गया था सभी को खुलवा /ध्वस्त करवा दिया गया और उचित जुर्माना भी किया गयाl अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया।
  2. सरैयां क्षेत्र से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच स्थानीय सभासद के सामने ही घोषणा कर अवैध रूप से लगाए गए गुमटी मालिकों को सख्त चेतावनी दिया गया कि वे स्वत: अवैध रूप से लगाए गए ही गुमटीयों को हटवा लें l सडक पी.डब्लू.डी. की होने के कारण यह भी सुझाया गया कि सम्बंधित विभाग से पैमाइश करा कर संयुक्त अभियान चलाया जाए।

दूसरी तरफ जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय कुमार तिवारी के साथ मदनपुरा इलाके में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए कुल 3 लाख रुपया गृह कर वसूल किया गया l

Updated On 9 Feb 2023 7:13 AM GMT
admin

admin

Next Story